मनासा। शासन की योजना अनुसार आज ग्राम पंचायत कंजार्डा में आनंद उत्सव मनाया गया आनंद उत्सव का शुभारंभ ग्राम पंचायत कंजार्डा भूरालाल खाती प्रभारी प्राचार्य दिनेश कारपेंटर जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुनील धाकड़ पंचायत सचिव रामेश्वर धाकड़ कोमल मेघवाल वैभव भंडारी दिलीप भंडारी संजय नलवाया के अतिथि में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी खेल भावना से खेल खेलें हार जीत तो होती रहती है और अच्छा प्रदर्शन करें खेलों के साथ-साथ पढ़ाई का भी बहुत महत्व है उसे और भी ध्यान दें।
आनंद उत्सवमें भारतीय खेल कबड्डी खोखो चम्मच रेस सितोलिया रस्साकसी आदि खेल खेले गए खेलो में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया आनंदोत्सव में युवा बुजुर्ग भी खेले ओर अपने स्कूल के दिनों की याद ताजा की।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल धाकड़ ने किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत के पंच सरपंच ग्रामीण नागरिकों शासकीय अशासकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया उक्त जानकारी कंजार्डा से महेंद्र भटनागर ने दी।