logo

बुलंदी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित आज तीसरे दिन काफी रोचक मुकाबले हुए

रामपुरा- बुलंदी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के आज तीसरे दिन काफी रोचक मुकाबले हुए। आज का पहला मुकाबला नीमच की टीम एवं केतुली की टीम के बीच में हुआ जिसमें नीमच के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 82 रन का स्कोर खड़ा किया नीमच की टीम ने केतुली टीम को 79 रन पर ऑल आउट कर दिया। और नीमच द्वारा 3 रन से जीत हासिल कर ली दुसरा मुकाबला जावरा एवं मनासा के बीच खेला गया जावरा द्वारा निर्धारित 10 ओवरों में 103 रन का स्कोर बनाया गया और जावरा द्वारा मनासा को 17 रन पर ऑल आउट कर दिया गया इस तरह जावरा ने 94 रन से जीत लिया। इस तरह प्रथम मुकाबले की विजेता टीम नीमच वह द्वितीय मुकाबले की विजेता टीम जावरा के बीच मैच खेला गया जिसमें जावरा द्वारा 101 रन का स्कोर खड़ा किया गया। वही नीमच द्वारा 75 रन ही बना पाए  इस तरह जवारा ने अपना दुसरा मुकाबला भी 26 रन से जीत लिया। 

Top