रामपुरा- रामपुरा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहिनो का विद्या भारती की योजना अनुसार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विशाल पथ संचलन निकाला गया। एवं नेताजी का जन्मोत्सव पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। पथ संचलन विद्यालय से प्रारम्भ होकर कुशालपुरा, बरगुंडा घाटी लाल बाग, लालबाग रोड़, दरगाह रोड, टाकीज गली चामुंडा माता धानमंडी, छोटा बाजार तम्बाकू गली शिवाजी चौराहा, बड़ा बाजार माणक चौक, नानी चोटी पंजाबी मोहल्ला होती हुई पुनः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुँचा। इस पथ संचलन में विद्यालय समिति सदस्यों एवं अभिभावकों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।