logo

बुलंदी क्रिकेट क्लब रामपुरा के तत्वाधान में आज से क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रामपुरा- बुलंदी क्रिकेट क्लब रामपुरा के तत्वाधान में आज दिनांक 22 जनवरी से रामपुरा के शासकीय सनात्कोतर महाविद्यालय ग्राउंड पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रुप में शहीद बद्रीप्रसाद राय कुंवर की धर्मपत्नी श्रीमती कारीबाई राय कुंवर, रामपुरा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद, रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार रामपुरा नगर परिषद उपाध्यक्ष विजय राजसिंह चंद्रावत पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सम्राट दीक्षित जिला पंचायत प्रतिनिधि आर आर सागर बेसला सरपंच प्रतिनिधि अमरसिंह रावत पत्रकार शेख इसाक व मनीष चांदना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्रीमती कारीबाई राय कुंवर द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया मैच टॉस थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद द्वारा किया गया। प्रथम मैच राइफल क्लब हाड़ी पिपलिया एवं बुलंदी बी के बीच खेला गया जिसमें राइफल क्लब हाड़ी पिपलिया द्वारा टास जीतकर पहले फील्डिंग चुनी गई। जिसमें बुलंदी बी द्वारा 10 ओवरों में 54 रन का स्कोर खड़ा किया गया। जिसे राइफल क्लब द्वारा बड़ी ही आसानी से 2 विकेट खोकर बना लिया गया। इसी प्रतियोगिता के साथ-साथ रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार द्वारा यह घोषणा भी की गई कॉलेज ग्राउंड पर 400 मीटर का जो ट्रैक बना हुआ है जो काफी बुरी स्थिति में है जिस ट्रैक पर काफी विद्यार्थी एवं बच्चे रनिंग की प्रैक्टिस करते उसके सुधारने का आज क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत घोषणा की गई।

Top