कुकडेश्वर- शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत क्लस्टर अन्तर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत कुण्डालिया, ग्राम पंचायत हतुनिया व ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक के समस्त ग्राम का आनन्द उत्सव संयुक्त रूप से मनाया गया। नोडल अधिकारी राकेश पाटीदार जनशिक्षक,मुख्य अतिथि बंशीलाल गुर्जर सरपंच कुण्डालिया,शांतिबाई सरपंच करण सिंह रावत (सरपंच प्रतिनिधि) चिकली ब्लॉक, प्रहलाद गुर्जर (सरपंच प्रतिनिधि) ग्राम पंचायत हतुनिया, लखन तुगनावत पूर्व जनपद प्रतिनिधी, रामकिशन मालवीय के द्वारा सरस्वती पुजन के साथ कार्यक्रम शुरु किया।आनन्द उत्सव समारोह में कई प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की गई जिसमे कबड्डी, खो-खो, चेयर रेस, चम्मच रेस, रस्साकशी,बोरा रेस,रस्सी कूद, गोला फेंक, भजन गायन प्रतियोगिता रखी गयी सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सम्मिलित शालाओं से शिक्षक शिक्षीका कन्हैयालाल चांदनिया,समरथ गोस्वामी कड़ी बुजुर्ग, कैलाश चन्द हाडा़ हतुनिया,नरेश दरेश्री, प्रकाश पाटीदार,मातालाल भियांजा, अशोक पिलोदिया, विनोद चौधरी चिकली, हेमलता भाटिया,धनराज धनगर कुंडलिया, सुनिता पिलोदिया आमदखेड़ी,सभी शिक्षक एवं ग्राम पंचायत कुंडलिया के सचिव रामलाल मालवीय, सहायक सचिव हेमंत पाटीदार, ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक मदन शर्मा सचिव, पंकज दानगढ़ सहायक सचिव, ग्राम पंचायत हतुनिया सचिव प्रहलाद रावत, भरत मालवीय सहायक सचिव उपस्थित थे कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।