logo

आनंद उत्सव में छात्रों की खेल कुद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न ख

कुकडेश्वर- मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार जिले भर में आनंद उत्सव मनाया जा रहा इसी क्रम में समीपस्थ
क्लस्टर ग्राम पंचायत हनुमंतिया में दो दिवसीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें हनुमंतिया,भाटखेड़ी खुर्द व फोफलिया  ग्राम पंचायत के छात्र-छात्राओं व ग्राम वासियों के मध्य खेल कुद प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें प्रथम दिवस कबड्डी,सो मीटर दौड़,बोरा रेस,चम्मच रेस आदि खेल आयोजित किए गए वहीं दूसरे दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं नगदी पुरस्कार वितरण कीए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उज्जवल पटवा समाजसेवी, रामचंद्र रावत सरपंच भाटखेड़ी खुर्द,गणपत  सालवी सरपंच प्रतिनिधि  फोफलिया, पंचायत सचिव देवीलाल शर्मा व निवास दास बैरागी,नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र कछावा सहा. पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी कुकड़ेश्वर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री हारुन अंसारी ने किया व आभार राहुल रावत सरपंच हनुमंतिया ने व्यक्त किया।

Top