logo

आतरी माता के जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजा 19 जनवरी को चढ़ेगी

कुकडेश्वर- समीपस्थ ग्राम पंचायत आंतरी माताजी के जैन समाज द्वारा श्री वासुपूज्य स्वामीजी के जिन मंदिर की 23 वीं वर्षगांठ निमित्त वार्षिक ध्वजारोहण 19 जनवरी 2023 गुरुवार को   शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी जैन मंदिर पर सकल जैन की उपस्थिति में ध्वजा एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी जयप्रकाश, हुकुमचंद, अशोक कुमार, अभय कुमार, नलवाया परिवार आंतरी माताजी के द्वारा जैन मंदिर पर ध्वजारोहण के पूर्व जैन मंदिर से भव्य  ध्वज व रथ यात्रा निकलेगी एवं मंदिरों पर शांति स्नातक एवं सत्तर भेदी पूजन प्रातः 9:15 से होगी एवं ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त 11बज कर 15 मिनीट पर विधी कार द्वारा विधी विधान से चढ़ाई जाएगी तत्पश्चात स्वाधर्मीयों का  स्वामी वात्सल्य होगा उक्त सभी आयोजन नलवाया परिवार की ओर से रखा गया सकल जैन श्री संघ एवं आसपास के कई जैन संघ व जैन धर्मावलंबी उक्त ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेकर वासुपूज्य स्वामी के दर्शन व ध्वजा का लाभ उठावें।

Top