कुकड़ेश्वर- अ.भा. साधुमार्गी समता युवा जैन संघ नीमच ने महतम् महोत्सव के अंर्तगत जीवदया सप्ताह के तहत समता युवा संघ अध्यक्ष मनीष मोगरा, सचिव रोहित कोठारी एवं मनीष, कार्य मंत्री अनिल कांठेड़ के नेतृत्व में दिनाँक 8 से 15 जन. तक नियमित अपनी विविध गतिविधियों को साधुमार्गी श्री संघ के सभी वरिष्ठजनो के सहयोग से सभी युवा साथियों के माध्यम से जीव दया कार्यक्रम अंर्तगत प्रभावी रूप से नियमित अलग अलग स्थानों पर जीवदया कर गौवंश, पशु पक्षियों को दाना पानी ,चारा,गुड़ ,लापसी, एवं चिकित्सा फंड के रुप में सहयोग प्रदान करने के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें श्री संघ के सभी सुश्रावको का योगदान प्राप्त हो रहा है, समता युवा संघ नीमच इस कार्यक्रम में श्रजीवदया एवं मानव सेवार्थ सामाजिक कार्यों के अपने उत्तर दायित्वों को निभाने हेतु अनवरत जारी रख युवा संघ अपने समाजिक दायित्वों को निर्वाह करता रहेंगा उक्त जानकारी प्रचार मंत्री धनराज रांका द्वारा दी गई।