रामपुरा- स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज 12 जनवरी गुरुवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर संकुल केंद्र पर किया गया। सर्व प्रथम विद्यालय प्राचार्य आर.एन. चौहान, अमिताभ उच्चाना व कमलेश बारेठ द्वारा युवा वर्ग के लिए आदर्श स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गीत एवं सामूहिक मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी गई। बाद छात्राओं ने सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया इस अवसर पर रेडियो के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का प्रसारण भी किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा छठी से बारहवीं तक की छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम में भाग लिया इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहा।
Top