logo

कोराखेडी में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन

कुकडेश्वर- सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से टामोटी रोड़ स्थित सांकरिया खेड़ी पंचायत के गांव कोरा खेड़ी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के तहत कथा दिनांक 16 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होंगी। संगीत मय भागवत कथा का आयोजन नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासी  कोराखेडी़ के तत्वावधान में होगी। भागवत कथा राष्ट्रीय कथा वाचक स्वामी माधवानंद भारती जी के मुखारविंद से  नियमित ज्ञान अमृत वर्षा होगी, आयोजक समिति ने धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया कि अधिकाधिक संख्या में ग्राम कोराखेडी़ पहुंच कर भागवत कथा का लाभ लेवे।

Top