logo

प्रतिदिन नगर में असहाय विचरण करने वाली गौ माता को गुड़ खिलाया जाता है

रामपुरा- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा नगर टोली द्वार गौ भक्तों के सौजन्य से प्रतिदिन नगर में असहाय विचरण करने वाली गौ माता को गुड़ खिलाया जा रहा है। ताकि उन को शीतलहर से बचाया जा सके। यह गुड गौ माता को आयुर्वेदिक दवा के रूप में खिलाया जा रहा है। ताकि सर्दी के साथ-साथ और भी बीमारियों से लड़ने की उनको पावर शक्ति मिले व नगर में विचरण करने वाली गौ माता सुरक्षित रहे। आज रामपुरा नगर में एक दिवसीय प्रवास पर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत मंत्री क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख आदरणीय सोहन जी विश्वकर्मा भाई साहब का भी गुड अभियान में रामपुरा नगर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर टोली के साथ अभियान में सम्मिलित होकर नगर में विचरण करने वाली सभी गौ माताओं को गुड़ खिलाया। आदरणीय भाई साहब ने रामपुरा नगर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद नगर टोली की इस कार्य के लिए बड़ी सराहना की।  कहीं न कहीं पूरे महीने शीतलहर में इस अभियान को चलाने से गौ माता सुरक्षित व कई बीमारियों से भी बचेगी। वह निमित्त गुड़ खिलाने से गौ माता के पेट के अंदर जमी हुई पॉलीथिन भी बाहर निकल जाती है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सत्संग प्रमुख विनोद माली ने बताया कि यह गुड अभियान पूरे 2 महीने सर्दी के मौसम में निमित्त नगर बजरंग दल टोली द्वारा नगर के गौ भक्तों के सहयोग  से चलाया जाता है।

Top