logo

ध्वजा का निकला चल समारोह, श्री संघ रामपुरा का सामूहिक स्वामी वात्सल्य हुआ संपन्न

रामपुरा- नगर के धान मंडी स्थित श्री सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माघ बुदी १ शनिवार को सानंद संपन्न हुआ। इसके पूर्व ध्वजा का चल समारोह श्री पारसमल श्रीमाल के निवास स्थान से निकला जो जैन मंदिर परिसर पहुंचा। जहां सुवासरा के प्रसिद्ध विधि कारक श्री संजय जैन ने सत्तर भेदी पूजा एवं विधि विधान के साथ विधि संपन्न कराई। तत्पश्चात श्री संघ की उपस्थिति में स्वर्गीय श्री रामलाल जी श्रीमाल परिवार ने मंदिर के शिखर पर पहुंचकर विधिवत ध्वजा चढ़ाई इस अवसर पर श्री संघ रामपुरा का सामूहिक स्वामी वात्सल्य भी संपन्न हुआ।

Top