logo

नीमच जिला प्रेस क्लब की वर्ष 2023 की पहली बैठक हुई संपन्न

रामपुरा- जिला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी, कोर कमेटी व उप समिति की बैठक आज दोपहर 2 बजे डाक बंगला मनासा रोड नीमच पर आयोजित हुई जिसमें जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन की अध्यक्षता में समस्त कार्यकारिणी, कोर कमेटी और उप समिति के सदस्यों ने वर्ष 2023 को लेकर पत्रकार हित के मुद्दे पर चर्चा और विचार विमर्श किया। 
साथ ही आगामी सत्र में पत्रकार मिलन समारोह, पत्रकारों की कार्यशाला, समस्त पत्रकारों का ऐतिहासिक भ्रमण टूर और पत्रकारों के आवास हेतु भूखंड आवंटन की प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। नीमच जिला प्रेस क्लब की इस मीटिंग में  महत्वपूर्ण बात यह रही कि केवल पत्रकारों के हितों पर चर्चा ही नहीं की गई अपितु समाज में पत्रकारों की भूमिका और सभी वर्गो की कार्यप्रणाली को लेकर भी विमर्श किया गया। जिसमें नीमच के प्रमुख मार्गों पर लगाए गए होर्डिंग के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया और इस संदर्भ में नगर पालिका प्रशासन व अन्य जिम्मेदारों से भी चर्चा की गई।
बैठक में नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष विजीत राव महाडिक, अभिषेक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अजय चौधरी, आनंद अहिरवार एवं कोर कमेटी के सुरेश सन्नाटा, हेमेंद्र शर्मा चिंटू, प्रहलाद भट्ट, संजय यादव, महेश जैन, मनीष बागड़ी, दीपेश जोशी, राजेश लक्षकार व पत्रकार आकाश श्रीवास्तव व बबलू किलोरिया उपस्थित रहे।

Top