logo

श्रीमाल परिवार रामपुरा द्वारा श्री सुपार्श्वनाथ जी जैन मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जावेगी

रामपुरा- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामपुरा नगर के धान मंडी स्थित श्री सुपार्श्वनाथ जी जैन मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम दिनांक 7 जनवरी 2023 शनिवार को रखा गया है इस अवसर पर श्रीमाल परिवार रामपुरा द्वारा ध्वजा चढ़ाई जावेगी प्रातः 8:30 बजे श्री पारसमल श्रीमाल के निवास स्थान से ध्वजा का चल समारोह निकाला जाएगा जो जैन मंदिर परिसर पहुंचेगा तत्पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम 9:00 बजे प्रारंभ होगा साथ ही जैन श्री संघ का स्वामी वात्सल्य प्रातः 11:30 परिसर में ही संपन्न होगा इस अवसर पर स्वर्गीय श्री रामलाल जी श्रीमाल परिवार वं श्री ओसवाल जैन समाज रामपुरा के अध्यक्ष श्री धन्य कुमार धाकड़ ने श्री संघ के सभी महानुभाव से आग्रह किया है कि उक्त सभी कार्यक्रमों में  सपरिवार पधार कर कार्यक्रम को सानंद संपन्न करावे

Top