रामपुरा- जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा, जिला-नीमच (म.प्र.) में कक्षा 06टी में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथी 31 जनवरी 2023 तक है। प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट https://navodaya.gov.in के माध्यम से दिनांक 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाईन भरे जा सकते है। वही प्रवेश हेतु परीक्षा दिनांक 29 अप्रैल 2023 को होगी जिसका समय प्रातः11:30 बजे से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जावेगी। आवेदन के लिये जो पात्रता है वह केवल नीमच जिले के वास्तविक निवासी अभ्यर्थी ही होना चाहिए व जहा पर नवोदय विद्यालय विद्यालय स्थापित है वह आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी का जन्म 01/05/2011 से पहले तथा 30/04/2013 के बाद का नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी 2022-23 के शिक्षा सत्र में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पांचवी कक्षा का पूरे सत्र तक छात्र होना चाहिये तथा 2022-23 शिक्षा सत्र में ही 05वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा में दूसरी बार बैठने की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश संबंधित अन्य शर्तें आवेदन पत्र में अंकित है जो उक्त पत्र के साथ संलग्न है। अधिक जानकारी के लिये नवोदय विद्यालय कार्यालय, रामपुरा जिला - नीमच (म.प्र.) के हेल्पडेस्क नम्बर 9414902308/9425078204 पर सम्पर्कपर कर सकते है।
Top