कुकडेश्वर- 108 तीर्थ स्थलों में से एक श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी वार्षिक ध्वजारोहण का आयोजन पोष सुदी तेरस को मंदिर जी पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी 4 जनवरी 2023 बुधवार को मूलनायक श्री पार्श्ननाथ मंदिर शिखर की ध्वजा लाभार्थी परिवार मन्नालाल सुंदरलाल पटवा परिवार के द्वारा श्री आदिनाथ मंदिर शिखर पर ध्वजा लाभार्थी परिवार सागरमल शोभागमल पटवा परिवार एवं सिद्ध चक्र मंदिर शिखर की ध्वजा लाभार्थी परिवार चंदनमल मारु परिवार के द्वारा चढ़ाई जाएगी उक्त आयोजन तीनों लाभार्थी परिवार द्वारा संयुक्त रूप से सकल जैन श्री संघ की उपस्थिति में पार्श्वनाथ जिनालय पर प्रातः पूजा अर्चना के साथ ही तीनों परिवारों के घर से बैंड बाजों के साथ ध्वजा मंदिर पर आएगी जैन मंदिर से सामूहिक शोभा यात्रा अत् विराजित साध्वीवर्या प. पू. श्री अर्चितगुणा श्रीजी प.पू. श्री आनंदिता श्री जी मा. सा.के सानिध्य में भगवान जी के रथ के साथ ध्वजा जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जैन सराय में पहुंचेगा जहां पर जुलूस धर्म सभा में परिवर्तित होकर महाराज श्री के मुखारविंद से धर्म प्रभावना होगी इसी क्रम में मंदिर पर पूजा का आयोजन होता रहेगा एवं विधि-विधान पूर्वक ध्वजा अभिजीत मुहूर्त करीबन 11:45 पर चढ़ाई जाएगी तत्पश्चात महा आरती एवं स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। उक्त अवसर पर सकल जैन संघ के महिला पुरुष बच्चे के साथ ही आसपास के स्वाधर्मी भाई बंधु भी ध्वजा महोत्सव का लाभ लेवे उक्त जानकारी मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बाबेल ने दी।