रामपुरा- स्व. नन्दलालजी व स्व. हजारीमलजी घोटा की स्मृति में घोटा परिवार के सौजन्य से गोमाबाई नेत्रालय नीमच तथा एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में जिला अंधत्व निवारक समिति नीमच के आर्थिक सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आज रविवार प्रातः 10 बजे से देर शाम तक सिविल हॉस्पीटल रामपुरा में कुल 1180 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमे से 416 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण सहित) गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित दिनांक 12 जनवरी से निःशुल्क किये जावेगें। आज शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर चश्में कालापानी नासूर पर्दे की बिमारी आदि की जाँच निःशुल्क की गई। ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को चाय, बिस्किट, भोजन एवं बिस्तर ( ओढने का साधन साथ लावें) गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायें जावेगे। मरीजो के साथ एक सहायक को रहने की अनुमति होगी किन्तु सहायक को अपने लिए भोजन, चाय, बिस्तर, इत्यादि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। लेकिन मरीज को नेत्रालय पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। ऑपरेशन हुए मरीजों को नजर के चश्में गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क दिए जायेगे।