logo

भारत माता की पूजा अर्चना के साथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की बैठक हुई संपन 

कुकडेश्वर- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हतुनिया की बैठक लाल कुंवर भगवती शिक्षण समिति नवांकुर संस्था के प्रमुख भगवती प्रसाद सोनी की उपस्थिति में तथा मदन लाल ओझा संरक्षक की अध्यक्षता में मां सरस्वती एवं भारत माता की पूजा अर्चना के साथ बैठक प्रारंभ हुई। सोनी ने पिछले माह की गई बैठक में जो निर्णय लिए थे उनका प्रतिवेदन लिया और आगामी माह की कार्य योजना बनाई साथ ही समिति द्वारा संचालित केसरिया नाथ मानसरोवर गौशाला की समिति का गठन किया जिसका पंजीयन गौ संवर्धन बोर्ड में कराने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों द्वारा गौशाला में श्रमदान किया साथ ही स्वच्छता एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हमारा गांव स्वच्छ हो और नशे से मुक्त हो इसकी शपथ लेकर सभी ने संकल्प लिया। बैठक में देवीलाल गुर्जर ,रामलाल गुर्जर, दिनेश बैरागी, ईश्वर दास बैरागी, अमृत लाल गुर्जर, हेमंत व्यास, तूफान चंदेल, देवीलाल गुर्जर के साथ ही ग्रामवासी गण उपस्थित थे अंत में आभार समिति के दिनेश बैरागी ने माना।

Top