कुकडेश्वर- सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के पूर्व अध्यक्ष व सेवा निवृत्तमान शिक्षक पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा के ससुर श्री वर्दीचंद जी बुंदिवाल सर का अल्प बीमारी के चलते 82 वर्ष करीब की आयु में निधन हो गया। आप हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होकर धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे साथ ही आप सेवार्पण सेवा न्यास के सदस्य और अखंड रामायण मंडल के सदस्य थे आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर वर्ष के अंतिम दिन प्रातः 11:30 पर चल बसे। आप की शव यात्रा तमोली मंदिर के समीप निवास स्थल से निकली अंतिम यात्रा में समाजसेवी संगठन के सदस्य जनप्रतिनिधि व सेवानिवृत शिक्षक पेंशनर के साथ ही बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। आपकी चिंता को मुक्ति धाम पर मुखाग्नि पुत्र रामप्रसाद,गोकुल,दिलीप बुंदीवाल व परिजनों ने दी। मुक्ति धाम पर शोक संवेदना समाज सेवियों ने व्यक्त की।