logo

सभी त्यौहार को बड़े शांतिपूर्ण तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए

रामपुरा- विशेषकर गणेश चतुर्थी उत्सव की सभी समितियां अपने अपने पंडालों की देख-रेख के लिए वॉलिंटियर्स की व्यवस्था करें। रात को पांडाल की सुरक्षा के लिए दो व्यक्ति वहां पर सोने की व्यवस्था करें हो सके तो वहां कैमरे की व्यवस्था भी करें। उक्त बात शांति समिति की बैठक में मनासा एसडीएम पवन बारिया ने कही। उन्होंने कहा कि जुलूस में अखाड़े अगर निकलते है तो धारदार हथियार का उपयोग नही करना है एवं आने वाले सभी त्यौहार को बड़े शांतिपूर्ण तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। गणेश विसर्जन को लेकर भी चर्चा की गई पहले से ही दुर्गा सागर तालाब मैं विसर्जन होता आ रहा है, लेकिन पर्यावरण की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए विसर्जन के लिए तालाब के पास ही एक कुंड बनाकर वहां विसर्जन के लिए कहां गया। बैठक में एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे, तहसीलदार बी.के. मकवाना, कनिष्ठ यंत्री वी.के. मंडल रामपुरा थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह चौहान, अंजुमन इस्लाम जमात कमेटी, आदर्श हिंदू सेवा समिति, महाकाल उत्सव समिति, नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Top