कुकडेश्वर- जावद अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजित जी चेलावत परिवार द्वाराआचार्य भगवन् श्री 1008 रामलालजी मा.सा. उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनीजी मा.सा. की प्रेरणा से नगर के सेठ साहब स्वर्गीय शोकिनलाल चेलावत, स्वर्गीय सुरेश चंद्र चेलावत, के शुभाषिश से स्वर्गीय विकास चेलावत की पावन स्मृति में साधुमार्गी जैन अध्यक्ष अजीत चेलावत, अनिल चेलावत, अभिषेक चेलावत, अक्षत चेलावत एवं परिवार द्वारा नीमच रोड स्थित हरिपुरम् कॉलोनी में समता भवन का निर्माण कर आयोजित लोकार्पण व समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ समता शाखा, नवकार मंत्र जाप के साथ हुआ उक्त अवसर पर अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोतम जी रांका, राष्ट्रीय महामंत्री श्री निश्चल्य जी कांकरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज जी डागा, राष्ट्रीय विहार सेवा संयोजक श्री शोकिन जी मुणत, राष्ट्रीय मंत्री श्री कमल जी पिरोदीया, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा,मनोहर लाल जी जैन की गरिमा मय उपस्थित में समारोह पूर्वक आयोजन में अतिथियों का स्वागत कुम कुम तीलक से चेलावत परिवार द्वारा स्वागत सम्मान किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोतम जी रांका ने गीत मुलकीत हुआ मन से अपने उद्बोधन में कहा कि चेलावत परिवार ने अपने पैसों का सदुपयोग करते हुए जहां पर संत,सतिया ठहर सके व धर्म आराधना हो उसके लिए समता भवन बनाकर संघ को समर्पित किया ऐसी अनुकरणीय पहल चेलावत परिवार ने की इसके लिए अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन में चेलावत परिवार का आभार माना कार्यक्रम को कमल जी पिरोदीया, शौकीन लाल जी मुणत आदि ने भी संबोधित किया उक्त अवसर पर समता भवन के पूरे डाक्यूमेंट्स समता भवन के अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी संघ को समर्पण चेलावत परिवार के द्वारा समारोह पूर्व कार्यक्रम में भेट किये उक्त अवसर पर साधुमार्गी संघ द्वारा परिवार जनों का स्वागत सम्मान किया गया एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा समता भवन का लोकार्पण फिता खोलकर किया एवं सामूहिक नवकार मंत्र आराधना के साथ केसरिया केसरिया, हर्ष हर्ष जय घोष राम गुरु की जय जयकार जय जयकार से गुंजायमान हो उठा कार्यक्रम में ब्यावर, कोटा, उदयपुर, निंम्बाहेड़ा,नीमच, कुकड़ेश्वर,खोर, नयागांव कई जगह से साधुमार्गी जैन संघ, श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ दिगंबर द्वारा परिवार का सम्मान किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मध्य प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे महिला संघ जावद संघ की गरिमा में उपस्थिति में समता भवन का लोकार्पण एवं समर्पण समारोह कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का संचालन वीर पिता श्री नरेंद्र जी गांधी ने किया अंत में आभार चेलावत परिवार द्वारा माना गया।