logo

खबर:- एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में गर्म ऊनी कपड़ों का किया वितरण

रामपुरा- एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी क्लब के सदस्यों द्वारा गर्म ऊनी कपड़ों का वितरण दूरस्थ ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों नरवाली,गोपालपुरा, चंद्रपुरा , मजीरियां, जमालपुरा आदि गांवों में किया गया इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रकाश जी घोटा, श्री जगदीश जी खंडूजा, पूर्व अध्यक्ष श्री अजय जी दानगढ़, क्लब के सचिव श्री संदीप सोनी साथ थे।

Top