रामपुरा- आज नगर से अग्नि वीर आर्मी में पांच युवाओं का सिलेक्शन होने व ट्रेनिंग पर जाने पर रामपुरा नगर वासियों द्वारा ढोल के साथ जुलूस के रूप में स्वागत सत्कार कर विदाई दी। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल रामपुरा नगर टोली द्वारा सभी आर्मी के अग्नि वीरो का बस स्टैंड हॉस्पिटल चौराहे पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर माला भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान के साथ शुभकामना दी गई। इस मौके पर रामपुरा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर टोली के कार्यकर्ता महेश चौहान, राकेश कलोशिया,बंटी कोठरी,सुभाष मीणा, लोकेश उचवानियां, प्रवीण मजावदिया, आयुष जैन, रामेश्वर वसीटा, पंकज कामरिया, रवि पोरवाल, राहुल मजावदीया, कमलेश राठौर, महेश कोठरी, रोहित मौर्य, कौशल रेकवाल, भूपेश रेकवाल, कुलदीप चौहान, सुमित चौहान, रवि मौर्य, विशाल मौर्य, मनोज पंथी, सुमित भरीवार, काला रैकवार, लखन राठौर, मदन राठौर, अनुराग सेन व गुलाम मोहम्मद ट्रांसपोर्ट पर भी पार्षद प्रतिनिधि मुख्तियार अहमद पूर्व सदर शेख जाहिद व कई बस स्टैंड व्यापारी वासियों द्वारा स्वागत कर विदाई दी अज्जू डैडी शरीफ भाई सफी भाई इंकलाक नायरगर परवीन हंस वालों विनोद जागीरदार अन्य कई लोगों ने स्वागत किया।