कुकडेश्वर- झारखंड राज्य में स्थित जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ एवं पवित्र पर्वत सम्मेद शिखरजी को भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन व वन अभ्यारण बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके विरोध में भारतभर के अनेकों स्थानों के साथ ही कुकडेश्वर में भी जैन समाज ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,वन मंत्री और झारखंड सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप बाजार बंद रख कर श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ मंदिर से सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चों ने एकत्रित होकर हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य मार्ग से निकले हुए जैनियों का नारा है,सम्मेद शिखर हमारा है, शिखरजी बचाओं धर्म बचाओं, जैनियों की मांग है शिखर हमारा है के नारों के साथ विशाल जुलूस निकाला गया।अंत में सकल जैन समाज के वरिष्ठ सुधीर चंद पटवा ने विस्तार से प्रकाश डाला व नगर व्यापारियों का आभार व्यक्त किया कुकडेश्वर प्रातः से ऐतिहासिक रूप से बंद रहा नगर व्यापारियों को सकल जैन समाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया इसी क्रम में पुर्व में ज्ञापन भी दिया गया था।