logo

महाविद्यालय रामपुरा मे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई संपन्न

रामपुरा महाविद्यालय में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें जिले के पांच महाविद्यालय ने भाग लिया जिसमें रामपुरा ,नीमच पीजी, ज्ञानोदय नीमच ,मनासा एवं जावद की टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय कर मैच की शुरुआत करवाई। प्रथम मैच रामपुरा एवं मनासा की टीमों के बीच खेला गया जिसमें रामपुरा महाविद्यालय की टीम ने मैच जीता। दूसरा मैच ज्ञानोदय नीमच एवं जावत की टीमों के बीच खेला गया जिसमें जावद की टीम विजयी रही । प्रतियोगिता के अगले दिन प्रथम मैच नीमच पीजी एवं जावद की टीमों के बीच खेला गया जिसमें नीमच पीजी की टीम विजेता रही अंत में फाइनल मैच रामपुरा महाविद्यालय एवं नीमच पीजी के बीच खेला गया जिसमें विजेता टीम नीमच पीजी रही। प्रतियोगिता की समाप्ति पर उपविजेता टीम रामपुरा को रनर ट्रॉफी महाविद्यालय के प्रोफेसर जाकिर हुसैन बोहरा द्वारा प्रदान की गई तथा विजेता टीम नीमच पीजी को विनर ट्रॉफी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी द्वारा प्रदान की गई।   प्रतियोगिता मैं मनासा महाविद्यालय के श्री आशीष द्विवेदी एवम स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री विजयवर्गीय, नीमच पीजी के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री संजीव थोरेचा, नीमच गर्ल्स कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री महेंद्र राव, जीरन महाविधालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री दिनेश सैनी एवम जावद के स्पोर्ट्स ऑफिसर का उल्लेखनीय योगदान रहा। उपरोक्त प्रतियोगिता रामपुरा महाविधालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री उदयभान के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई जिसमें महाविद्यालयीन स्तर पर बनाई गई समितियों ने अपना कार्य बखूबी संपन्न किया।

Top