रामपुरा- नगर की गोसेवा संकल्प सेवा एवं निर्धन जन सेवा समिति निरन्तर समाज सेवा के कार्य मे अपना हमेशा योगदान देती आ रही है। समिति द्वारा विगत एक वर्ष से प्रतिदिन प्रातः गोमाता की सेवा गौसेवकों द्वारा की जाती है साथ ही समिति द्वारा इस वर्ष ठंड से असहाय लोगो को बचाने के लिए 251 कम्बल वितरण का कार्य जनसहयोग से रखा है। कम्बल वितरण का कार्य समिति द्वारा मंगलवार को विधिवत गुलियाबाग स्थित बजरंगबली के दर्शन कर प्रारम्भ किया गया। सबसे पहले नगर के गुलियाबाग, रामपुरा नाका नंबर दो एवं खेतपालिया के असहाय लोगो को कम्बल वितरित किये गए गोसेवा संकल्प सेवा एवं निर्धन जन सेवा समिति ने आग्रह किया है की आप भी इस पुनीत मानव सेवा कार्य मे सहभागी बनकर निर्धन जन सेवा के कार्य में भागी बने।