logo

खबर:- श्री ओसवाल जैन समाज रामपुरा द्वारा बंद का किया आह्वान

रामपुरा- श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वतराज गिरिडीह झारखंड की स्वतंत्र पहचान पवित्रता और संरक्षण हेतु  दिनांक 21/12 /2022बुधवार को रामपुरा सकल जैन श्री संघ अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्ण बंद रखकर दोपहर 1:30 महावीर बाजार (छोटा बाजार )से समाज के सभी सदस्य एकत्र होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन रामपुरा तहसीलदार महोदय को देने हेतु वाहन रैली के रूप में तहसील कार्यालय रामपुरा पहुंचेंगे उक्त जानकारी जैन श्री संघ अध्यक्ष श्री धन्य कुमार धाकड़ ने दी|

Top