logo

अखिल भारतीय सकल जैन समाज द्वारा दिनांक 21 बुधवार को कुकडेश्वर व मध्यप्रदेश सहित पूरे देश को सम्पूर्ण दिवस के लिए बंद रखने का किया आव्हान

कुकडेश्वर- जैसा कि आप सब को विदित है जैन समाज की आस्था और श्रध्दा का केन्द्र शाश्वत तीर्थ क्षेत्र सम्मेदशिखर को झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। परिणामस्वरूप पुण्य भूमि पर मांस,मदिरापान की दुकानें खुलकर अनैतिक गतिविधियों को फैलाएगी और इस तीर्थ क्षेत्र को मौज,मस्ती का अड्डा बना देगी। सरकार के इस निंदनीय कृत्य के विरोध में अखिल भारतीय सकल जैन समाज द्वारा दिनांक 21-12-22, बुधवार को  कुकडेश्वर व मध्यप्रदेश सहित पूरे देश को सम्पूर्ण दिवस के लिए बंद रखने का आव्हान किया गया है।इसी तारतम्य में सकल जैन श्रीसंघ कुकडेश्वर ने भी नगर के अपने प्रतिष्ठान, कार्यालय व व्यापार व्यवसाय सम्पूर्ण दिवस के लिए पूर्णतया बंद रखने का निर्णय लिया है। इसलिए आप सब से विनम्र अनुरोध है कि 21 दिसम्बर को सरकारी कर्मचारी अपने ऑफिस की छुट्टी रखें, व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को एवं विद्यार्थी अपने स्कूल का पूर्ण रूप से अवकाश रखकर विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन प्रदान करें।विरोध प्रदर्शन के उक्त कार्यकम में दोपहर 1 बजे‌श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए नगर में अपना प्रर्दशन सरकार के खिलाफ कर मंदिर पर समापन होगा।अतः नगर के जैन समाज का बच्चा-बच्चा निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी एकता व अखंडता का परिचय। यदि सम्भव हो तो पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में एवं मातृ शक्ति पीले वस्त्र धारण कर ही उपस्थित होने की कृपा करें। साथ ही नगर व्यापारी संघ के साथ सर्व समाज, व्यापारी भी सरकार के इस धर्म आस्था के साथ खिलवाड़ करने के विरोध मे सहयोग प्रदान करें निवेदक सकल जैन समाज कुकडेश्वर।

Top