logo

मुस्कान गुफ्र के तत्वधान में मुस्कान महिला मित्र मण्डल कुकडेश्वर द्वारा दिनांक 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन थेरेपी शिविर का होगा आयोजन

कुकडेश्वर- महिलाओं के द्वारा सामाजिक व रचनात्मक कार्य के लिए बनाये गए मुस्कान गुफ्र के तत्वधान में मुस्कान महिला मित्र मण्डल कुकडेश्वर द्वारा दिनांक 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन थेरेपी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एक्यूप्रेशर चिकित्सा द्वारा बहुत सी बीमारियों का उपचार किया जाएगा छोटे बच्चे बुजुर्ग और युवा एवं महिला इस चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं। हर मरीज का करीब 15 मिनिट ईलाज किया जाएगा जिसका पंजीयन शुल्क सिर्फ 100 रु. एक बार एवं 6 दिन तक शिविर का लाभ ले सकते हैं। उक्त प्रेस नोट देते हुए मुस्कान ग्रुप की अध्यक्ष रंजना तुगनावत, संयोजिका श्रीमती मीना कोचर, श्रीमती वर्षा जोधावद ने देते हुए बताया कि उक्त शिविर विनायक वाटिका चौधरी ट्रेडर्स मनासा कुकडेश्वर रोड शासकीय हॉस्पिटल के समीप लगाया जाएगा शिविर प्रातः 8 बजे से 12 एवं  सांय 4 बजे से 7 तक नित्य लगेगा उक्त शिविर का लाभ लेवे शिविर में सेवा देने वाले डॉ. प्रेम कुमार डऊकिया, डॉ. सत्यनारायण चौधरी, जूही चौधरी शिविर में 6 दिनों तक उपस्थित रहेगी मुस्कान ग्रुप की महिला द्वारा नगर एवं आसपास क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चों से अनुरोध किया कि अधिकाधिक संख्या में अपना पंजीयन शर्मा मेडिकल,पंकज मेडिकल, वंश मेडिकल, बालाजी मेडिकल,प्रमोद मेडिकल मेडिकल पर जाकर करवा सकते हैं,एवं शिविर का लाभ उठाकर एक्युप्रेशर थेरेपी शिविर का लाभ लेकर स्वस्थ जीवन का लाभ उठावें।

Top