logo

विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह।

रामपुरा- नगर में पिछले 6 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाली कोचिंग संस्थान EG SUCCESS कोचिंग से चयनित भारतीय सेना में 7 प्रतियोगी सोनू रेकवाल, आकाश कछावा, नितेश ठाकुर, शुभम सोलंकी, अनिल दायमा, विष्णु दायमा, तूफान दायमा और पंकज धनगर (रेलवे) , शिक्षक भर्ती में ज्योति बैरागी, अनीता सोनी, अनीता सूर्यवंशी, दीपिका भाटी तथा खेलो में नरेंद्र खींची, राधिका ,शिवानी आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियो में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, उपाध्यक्ष विजयसिंह चंद्रावत, थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह चौहान, विजय दानगढ़ ,प्रशांत फरक्या, चंदन देवड़ा, डॉ.मुक्ता, गोपाल गरासिया, करुलाल आदि उपस्थित रहे। कोचिंग संचालक नवीन पिपलीवाल के मार्गदर्शन में श्यामलाल शिक्षक , कमलेश शिक्षक, ईश्वर शिक्षक, ओम शिक्षक की मेहनत से यह उपलब्धि कोचिंग संस्थान ने प्राप्त की है। इस सुनहरे अवसर पर कोचिंग की ऐप भी लॉन्च की गई।

Top