कुकडेश्वर- श्री 108 पार्श्वनाथ तीर्थ में से एक अति प्राचीन व चमत्कारी श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पौष बदी दसमी को भगवान पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ सकल जैन श्री संघ द्वारा मनाया गया उक्त अवसर पर परम पूज्या श्री नंदीषेणा श्री जी मा. सा. आदि थाणा तीन की परम निश्रा में प्रभु पार्श्वनाथ का शक्रस्तव सामूहिक अभिषेक वाद्य यंत्रों के साथ किया गया उक्त अवसर पर सकल जैन श्री संघ के श्रावक श्राविकाएं वह बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर सामूहिक अभिषेक एवं पारस प्रभु की पूजा अर्चना की ज्ञात हो पार्श्वनाथ तीर्थ में उक्त आयोजन की प्रेरणा परम पूज्या परम श्री अर्चितगुणा श्री जी मासा के द्वारा दी गई थी जिसका सकल जैन से संघ पालन करते हुए अनवरत हो रहा संयोग से कुकडेश्वर धाम पर परम पूज्या साध्विवर्याओं का सानिध्य मिला और आपके द्वारा मंत्रोचार के साथ ढोल नगाड़े वाजिद यंत्रों के पुरुषादानी श्री पार्श्वनाथ प्रभु का पंचामृत अभिषेक विभिन्न तीर्थो के जल के साथ भव्य सामूहिक अभिषेक हुआ इसी के साथ ब्रास, केसर, पुष्प पूजा कर सामूहिक महा आरती की गई मंदिर जी में अधिष्ठायक देव श्री भैरव जी का आकर्षक चोला श्रृंगार किया गया उक्त कार्यक्रम में जैन मूर्तिपूजक संघ के सभी वरिष्ठ जन महिला पुरुषों ने भाग लेकर प्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में साध्वीवर्याओं के दर्शन व मंगल पाठ का लाभ सभी ने लिया।