रामपुरा- अंधकार से प्रकाश की ओर, अंधत्व से रोशनी की ओर,के इस महान मानवतावादी कार्य को करने वाली संस्था गोमाबाई नेत्रालय नीमच एवं एलायंस क्लब रामपुरा में दिनांक 1 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले नेत्र शिविर में आप सभी नगरवासी क्षेत्रवासी जिन्हें नेत्र संबंधी समस्या मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना है वह इस शिविर का लाभ लेवे। एवम नेत्र रोगियों का पंजीयन कराएं ,आखों की जांच कराएं एवं इस शिविर का लाभ लेवे इस शिविर में मोतियाबिंद वाले मरीजों की जांच की जाकर उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन गोमाबाईं नेत्रालय नीमच में किया जाएगा जो निशुल्क होगा । सभी क्षेत्रवासियों से नगरवासियों से विनम्र निवेदन है कि आप अधिक से अधिक संख्या में नेत्र रोगियों को इस शिविर का लाभ दिलाए और जो नेत्र रोगी है जिन्हे मोतियाबिंद की समस्या है वे अपनी आंखों की जांच निशुल्क इस शिविर में कराएं और निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाएं। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए यह पुनीत कार्य करने वाले हमारे नगर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश जी घोटा परिवार रामपुरा के तत्वाधान में दिनांक 01.01.2023 रविवार को शासकीय चिकित्सालय रामपुरा में आयोजित किया जा रहा है उक्त जानकारी एलायंस क्लब रामपुरा के सचिव संदीप सोनी द्वारा दी गई।