कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश सरकार एक और तो बड़े-बड़े वादे कर मध्य प्रदेश की जनता को प्रलोभन दे रही है। वही मूलभूत सुविधा के नाम पर जिरो बटा सन्नाटा छाया हुआ है प्रदेश में कई अस्पताल ऐसे हैं जो डॉक्टर विहीन होकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है। इसी प्रकार कुकडेश्वर का महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि 30 बिस्तरों का होकर सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र के नाम से शिलान्यास होकर लोकार्पण किया गया था लेकिन भाजपा शासनकाल के लगातार 18 वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद भी कुकड़ेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र की सुध नहीं ली गई जबकि मनासा तहसील मैं भाजपा के जांबाज विधायक होते हुए भी कुकड़ेश्वर के अस्पताल में लंबे समय से स्थायी डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं करवा पाए जबकि कुकडेश्वर के अस्पताल से करीबन 60 से 70 गांव लगते हैं एवं आसपास के गांवों में गरीब मजदूर और किसानों की अधिकांश आबादी होने के कारण उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होती है जिन्हें मनासा या नीमच की दोड़ लगाना पड़ती है। अस्पताल जो कि 30 बिस्तरों का होकर सभी के ईलाज लिए बनाया गया जिसमें सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है इसी क्रम में लंबे अरसे से अस्पताल में प्रर्याप्त स्टाफ ना होकर स्थायी डाक्टर व दवाई भी नहीं अस्पताल जहां पर प्राथमिक उपचार भी समय पर ना हो पाता है। उक्त प्रेस नोट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल एवं ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री मुकेश जिगर ने संयुक्त रूप देते हुए बताया कि कुकड़ेश्वर के अस्पताल में समय पर ओपीडी भी नहीं होती नाही सर्दी खांसी की दवाई आमजन को मिल पाती है ऐसे अस्पताल का क्या औचित्य जहां पर आम जनता को इलाज उपलब्ध ना हो मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज बड़े-बड़े वादे और प्रदेश की जनता को हर सुविधा देने का वादा करते हैं साथ ही स्वास्थ्य सुविधा के लिए ढिंढोरा पीट रहे लेकिन अस्पताल होते हुए वहां पर डॉक्टर और सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोदवाल, महामंत्री जिगर ने बताया कि कुकडेश्वर के अस्पताल में शीघ्र ही डाक्टर व सुविधा उपलब्ध नहीं करवायी गयी तो ब्लॉक कांग्रेस को आम जनता के हित को देखते हुए आंदोलन का रूप अख्तियार करना पड़ेगा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा सरकार के नुमाइंदे शिघ्र ध्यान दें नहीं तो जनता समय आने पर अपना हिसाब चुकता करेगी वहीं कांग्रेस जनता के हित के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबुर होगी।