logo

आबकारी विभाग ने दी दबिश तो मौके से मिली कच्ची शराब, 150 लीटर लहान सहित बनाने की सामग्री को किया नष्ट

रामपुरा- जिला कलेक्टर के निर्देशन में आबकारी अधिकारी आर.एन. व्यास के मार्गदर्शन पर आबकारी उपनिरीक्षक कमलेश सोलंकी के नेतृत्व में आबकारी विभाग टीम व पुलिस विभाग टीम ने तहसील मुख्यालय रामपुरा के ग्राम भगोरी के समीप नाले में दबिश दी। तो मौके से कच्ची शराब 150 लीटर लहान सहित बनाने की सामग्री मिली जिसे नष्ट किया गया उक्त कार्यवाई में आबकारी आरक्षक विष्णु सिंह यादव एवं वाहन चालक शिवनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

Top