logo

पेयजल योजना के नाम पर प्रमुख मार्गो को खोद कर सीसी रोड बिगाड़ देये

कुकडेश्वर- नगर के प्रमुख मार्गो से आमजन को निकलने में परेशानी हो रही है नवीन पेयजल योजना के नाम पर नगर में बने सीसी रोड को नगर में जगल जगह खोद कर नगर की संडक बिगाड़ कर रख दी गयी गांधी सागर से पेयजल योजना का कार्य विगद तीन बर्ष से चल रहा जो अभी तक पुरा नहीं हुआ वहीं नगर परिषद की अनदेखी से सम्बंधित ठेकेदार ने पुरे नगर में कई गलियों और व्यस्त मार्ग के सीसी रोड को बिगाड दिया शिघ्र ही सम्बंधित ध्यान देकर खोदी गई लाईनो में पाईप लाईन डलवा कर रिपेयरिंग करवायें उक्त मांग नगर वासियों ने की।

 

Top