रामपुरा- राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता करने हेतु प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर प्रेरित किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम समिति की संयोजिका डॉ.सुषमा सोलंकी,सदस्य डॉ.अर्जुन धनगर एवं सुश्री मयंका पलाश्या द्वारा उक्त प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ.शिल्पा राठौर,डॉ अर्चना आर्य,डॉ.अर्जुन धनगर,डॉ. किरण अलावा,डॉ.ममता बसेर,सुश्री शिवानी जोशी ने सराहनीय भूमिका निभाई। प्रतियोगियों ने पोस्टर और निबंध के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की भारतीय संदर्भ में प्रसंगिकता,महत्व तथा मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राहुल बी.ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय इशिका सिंह बी.एससी तृतीय वर्ष,तृतीय स्थान पर दयाल बी.ए द्वितीय वर्ष रहे । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता घावरी बी.ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर राधिका मालवीय बी.ए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर पूजा चौधरी बी.ए प्रथम वर्ष रही।उक्त जानकारी डॉ. मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।