logo

डॉ. आसावरी खैरनार अंतरराष्ट्रीय बेस्ट पोस्टर अवार्ड से हुई सम्मानित

रामपुरा- शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट 2022 का अंतिम दिवसीय कार्यक्रम एवम समापन समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में रामपुरा की शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राणिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्राध्यापिका डॉ. आसावरी खैरनार को सोसायटी ऑफ लाइफ साइंस  द्वारा बेस्ट पोस्टर पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा यह सम्मान इन्हे प्राप्त हुआ। पोस्टर में इनके द्वारा पीएचडी में किए गए शोध कार्य का एक भाग दर्शाया गया है। इनकी शोध मॉलिक्युलर ग्लाइकोबायोलॉजी विषय से संबंधित है जो सीएसआईआर सूक्ष्मजैविकी प्रौद्योगिकी संस्थान चंडीगढ़ में पूरा किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय एवम समस्त स्टाफ द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

Top