रामपुरा- कुतबुल अक्ताब फर्दुल अफराद हुजुर सय्यदना सय्यद अहमद बदीउद्दीन कुतबुल मदार मदारुल आलमीन जिन्दा शाह मदार रजि अल्लाहो तआला अन्हो का उर्स मक्खनपुर में हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही उनकी रामपुरा में स्थित खानगाहे जो मदार बाग में है आज वहा पर भी चादर पेश की जाएगी चादर लाल बाग स्थित जलालशाह बाबा की दरगाह से दोपहर जोहर की नवाज के बाद निकलेगी जो छोटा बाज़ार, मुल्तानी मोहल्ला, इनायतपूरा, होते हुए मदार बाग स्थित दम मदार बेडापार खानगाहे पर पेश की जाएगी जहाँ नगर के अमन शान्ति के लिए दुआएं की जाएगी बाद तबरुख व लंगर शुरू होगा देर रात तकरीर का प्रोग्राम किया जाएगा