रामपुरा- मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आईटीआई कालेज रामपुरा रोड पर झायलो कार क्रमांक एमपी 44 बीसी 0353 नंबर किमती 3 लाख रूपये की तलाशी ली गई जिसमे 454 किलोग्राम गांधीसागर जलाशय की अवैध मछली किमती 96,300 रूपये के साथ आरोपीगण देवीलाल उर्फ देवा पिता दुलीचन्द भौई उम्र 45 साल निवासी मछुआ कालोनी रामपुरा, अमरसिंह पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 30 साल नि ग्राम हरिपुरा, राकेश पिता मदनलाल भोई उम्र 35 साल नि मछुआ कलोनी रामपुरा मौके से तीन मछली तस्कर को गिरफ्तार किया गया। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुरा आनंदसिंह आजाद के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा मछली तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उनि गजेन्द्र सिंह चौहान को मुखबिर ने सूचना दी सुचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस को सफलता मिली पूछताछ पर बताया कि कार में गांधीसागर जलाशय क्षेत्र से उक्त मछली ले जाकर मंदसौर मण्डी मे ऊँचे दामों पर बेचने जा रहे थे। कार मालिक एवं मछली सप्लायर (मछुआरों) से पूछताछ की जावेगी। उक्त तीनो आरोपीयों के विरूद्ध थाना रामपुरा में अपराध क्रमांक 235/2022 धारा 379 भादवि व 5 मत्स्य अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इनका का रहा सराहनीय कार्य उनि गजेन्द्रसिंह चौहान, आर.64 धनश्याम माली, आर.59 दिनेश पंवार|