logo

डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

कुकडेश्वर- संविधान निर्माता,डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी,डॉ भीमराव अंबेडकर की 67 वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कुकडेश्वर ब्लांक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खानखेडी़ में ग्राम पंचायत के समीप बाबा साहब के स्मारक स्थल पर  माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ अम्बेडकर ने हमें ऐसा संविधान दिया जो हमें हमारे अधिकारों की रक्षा करने का एक सशक्त माद्यम है। महागढ़ मंडलम अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बाबा साहब ने संविधान में प्रत्येक जाति, धर्म, समुदाय, वर्ग के लोगों को अनेक प्रकार की स्वतंत्रता दी गई है। संविधान के द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, पिछड़े तथा हर वर्ग के अधिकारों को संरक्षित और सुरक्षित किया गया है। जिला महामंत्री हरिदास बैरागी बताया कि संविधान की रक्षा करने व संविधान द्वारा प्रदत्त संवैधानिक मूल्यों, आदर्शों को सहेजने पर भी जोर दिया। श्रद्धांजलि सभा में युवा जिला सचिव अंकित जैन,मंडलम अध्यक्ष दिनेश राठौड़, मेघवाल समाज युवा अध्यक्ष युवराजमेघवाल, समरथ चोरड़िया, कमलेश चोरड़िया,आईटी सेल प्रमोद पिपलीवाल, राकेश नागदा, आईटी सेल श्याम डांगी, अम्बालाल नागदा,बगदीराम डांगी सहित कई  कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल के जन्म दिन पर माला पहनाकर बधाई दी।

Top