logo

विक्रम विश्वविद्यालय से कुल 4 विद्यार्थियों का हुआ चयन जिसमे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के संजय अहिरवार का नाम भी

रामपुरा- महाविद्यालय परिवार के लिए यह हर्ष का विषय है कि विक्रम विश्वविद्यालय से कुल 4 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमें रामपुरा के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के होनहार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक संजय अहिरवार भी सम्मिलित हैं। वे राष्ट्रीय एकता शिविर में अपनी भागीदारी कर विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों से रूबरू और आपसी सद्भाव संस्कृति से परिचित होगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी ने बताया कि महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रतिभावान स्वयंसेवक अहिरवार कक्षा बी.ए तृतीय वर्ष का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर रोहतक हरियाणा के लिए हुआ है। उक्त राष्ट्रीय एकता शिविर दिनांक 7 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक रोहतक हरियाणा में लगेगा उनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.डी.एस फिरोजिया एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, परिवारजन, इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। उक्त जानकारी डॉ.मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।

Top