रामपुरा- विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रामपुरा नगर के छोटे बाजार स्थित जगदीश मंदिर चौराहे पर गीता जयंती व शौर्य दिवस के अवसर पर प्रभु श्री रामजी की महाआरती व आतिशबाजी कर सभी को बधाई शुभ कामना के साथ कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर प्रसादी वितरण की गई| शौर्य दिवस के कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल जिला सत्संग प्रमुख विनोद माली द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को शौर्य दिवस क्यों मनाया जाता कब आता है यह गीता जयंती के पर्व पर ही क्यों मनाया जाता है इसको लेकर बौद्धिक दिया गया| इस अवसर पर महेश चौहान,राकेश कलोशिया,बंटी कोठरी,सुभाष मीणा,लोकेश उचवानियां,प्रवीण मजावदिया,आयुष जैन,रामेश्वर वसीटा,पंकज कामरिया,राहुल मजावदीया,कमलेश राठौर,महेश कोठरी,रोहित मौर्य,कौशल रेकवाल,भूपेश रेकवाल,कुलदीप चौहान,सुमित चौहान,शुभम चौहान,रवि मौर्य,विशाल मौर्य,मनोज पंथी,सुमित भरीवार,काला रैकवार समस्त हिंदू समाज व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा नगर के कार्यकर्ता मौजूद थे|