रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में दिनांक 28 नवंबर से 14 दिसंबर तक छात्राओं के लिए महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय की छात्राएं आत्मरक्षा से संबंधित मार्शल आर्ट, जूडो कराटे आदि के विभिन्न तकनीकी पक्षों को व्यवहारिक रूप में प्रशिक्षण में जानने का प्रयास कर रही है ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी और महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री उदय भान सिंह यादव के दिशा निर्देशन में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के विषय में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं और अब समय आ गया है कि विकट परिस्थितियों में महिलाएं कैसे स्वयं की रक्षा करे उसका व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करें । प्रशिक्षण शिविर में सिखाई गई तकनीकें छात्राओं को निश्चित रूप से भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति और किसी अवांछित घटना से बचाने में सहायक सिद्ध होगा। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री उदयभान सिंह यादव ने प्रशिक्षण के विषय में बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं को निशुल्क रूप से प्रतिदिन आत्मरक्षा, मार्शल आर्ट की विभिन्न विधाओं आदि का प्रशिक्षण जूडो एसोसिएशन नीमच की मास्टर ट्रेनर सुश्री इंदुबाला गोस्वामी द्वारा दिया जा रहा है। प्रतिदिन 70 छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा के गुर सीखे जा रहे हैं । इसके साथ ही साइबर क्राइम,इंटरनेट सेफ्टी,महिला हेल्पलाइन, महिला डेस्क आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है । छात्राओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि आज के युग में जहां महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की बढ़ोतरी दिनोंदिन होती जा रही है ऐसे समय में छात्राएं आत्मरक्षा के गुर सीखे और समाज में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े।उक्त महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय की महिला सहायक प्राध्यापक, महिला अतिथि विद्वानों की उपस्थिति में प्रतिदिन प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है ।उक्त जानकारी डॉ. मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।