logo

अपने दावे व वादों के बाद भी नहीं मिल रहा युरीया खाद भटक रहा किसान

कुकड़ेश्वर- क्षैत्र में इन दिनों खेतों में गेहूं, चना, सरसों, धनिया की फसलें लहलहा रही  परंतु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के अपने दावे व वादों के बाद भी नहीं मिल रहा युरीया खाद दुसरी और शासन प्रशासन दावा कर रहा की किसानों को पर्याप्त मात्रा में नयूरिया खाद मिल रहा है और मिलेगा परंतु धरातल पर देखें तो किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भट रहा है किसान यूरिया खाद के लिए 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करके लाइन लगाकर खाद लेता है वह भी जरूरत से कम इस कारण किसान परेशान होता रहता है। कुकड़ेश्वर नगर व क्षेत्र वृहताकार प्राथमिक कृषि शाख समितियों में वर्तमान स्थिति  में 15 दिन से भी अधिक हो गए हैं परंतु यूरिया खाद नहीं पहुंचा जिसके चलते क्षेत्र के किसान परेशान हैं साथ ही फुलपुरा,कुण्डालिया में भी खाद नहीं मिल रहा इस संबंध में जब कर्मचारियों से चर्चा करते हैं तो जवाब मिलता है कि आगे से गाड़ी नहीं भेज रहे हैं हम भी परेशान हैं वहीं दूसरी और सीमांत किसान तो व्यवस्था बिठा लेते हैं और खाद की साधन संपन्नता से पूर्ति कर लेते हैं। परंतु छोटे किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो एक दो बैग जिसको चाहिए वह दर-दर भटक रहा है किसान करे तो क्या करें जनप्रतिनिधि भी किसानों की इस समस्या को समझने के लिए तैयार नहीं शासन प्रशासन पूरी तरह सुस्त बेठा है। उक्त संबंध में किसान नरेंद्र चौधरी,पुरालाल अबीद, लाला राम गुर्जर, देवीलाल भील, अशोक तमोली,राजाराम मेघवाल आदि किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री झुठे दावे ना कर हम किसानों को शिघ्र युरीया खाद उपलब्ध करवाये व ग्राम पंचायत स्तर पर इस की व्यवस्था करें।

Top