logo

खबर-मंडी में बम्पर आवक, टैक्टर ट्राली की लगी लंबी कतार, पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

मनासा। सीजन के शुरू होते ही कृषि उपज मंडी  में रविवार के रात से ही किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे रात में ही मंडी प्रांगण छबरा व शेड भरा गए थे।  सुबह होते होते मंडी में आवक फूल हो गई। किसानो ने बताया कि सुबह अपनी उपज मंडी मंडी पहुंचे  फिर कृषि उपज मंड़ी  समिति ने गेट बंद कर दिए धीरे धीरे टैक्टर ट्राली कि लंबी कतार लग गई। कतार इतनी लंबी हो गई जो एक किमी दूर तक चल गई। मंडी का कर्मचारी वहां पर उपस्थित नहीं था जिससे वाहनों को ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रहे। ऐसी स्थिति अब रोज़ना देखने को मिलेगी। इससे मंडी समिति को चाहिए कि इस व्यवस्था को सुधारा जाए कहीं जगह तो आवागमन बाधित रहा। क ई गलियां के बाहर टैक्टर ट्राली खड़े हुए थे परेशानीयो का सामना करना पड़ा। उसके 11 बजे उपज कि निलामी कर उपज को भरवाकर प्रांगण खाली होते ही बाहर टैक्टर ट्राली खड़े कतार में उनको मंडी में प्रवेश दिया गया । किसानो कि निलामी हुई।

Top