उदयपुर/कुकडेश्वर- अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुकमसंघ पटधर आचार्य भगवंत 1008 श्री रामलाल जी मा सा, उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि जी मा सा के पावन मंगलमय आशीर्वाद से
मुमुक्षु बहन सुश्री वर्षा जी भण्ड़ारी की सम्भावित जैन भागवती दीक्षा महोत्सव के अनर्तगत निम्न कार्यक्रम हैं इस प्रकार 03-12-2022 शनिवार ओगाबंधाई एवं केसर छंटाई प्रवचन पश्चात प्रवचन स्थल के पास, (ग्रेस क्रिस्टल अपार्टमेंट, ज्ञानगढ़ के पास, न्यू नवरत्न काम्प्लेक्स, भुवाना) इसी क्रम में अभिनंदन समारोह दोपहर 1:30 बजे से प्रवचन स्थल के पास, महिला चौबीसी- रात्रि 7:00 बजे प्रवचन स्थल के पास, 04-12-2022, रविवार मुंडन - प्रातः 8:00 बजे से प्रवचन स्थल के पास महानिष्क्रमण यात्रा - मुंडन पश्चात प्रवचन - प्रातः 09:00 से एंव मुमुक्षु बहन की दीक्षा विधि - प्रातः 11:15 से आचार्य भगवंत श्री रामेश के मुखारविंद से होगी अतः उपरोक्त कार्यक्रमों में सभी संघ के साधर्मी श्रावक - श्राविकाएं सविनय सादर आमंत्रित हैं। उक्त अनुरोध उदयपुर श्री संघ ने करते हुए बताया कि नवरत्न परिक्षेत्र, उदयपुर श्री साधुमार्गी जैन संघ, समता युवा संघ, समता महिला मंडल, समता बहु मंडल, उदयपुर आपकी गरिमामय उपस्थिति में लगा है। उक्त जानकारी महेश नाहटा रा.अहिसा प्रचारक ने दी।