कुकडेश्वर- सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज के नवयुवक मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वानुमति से तमोली मंदिर परिसर में हुआ जिसमें सर्वानुमति से मनोज मोदी वशनारिया को नवयुग मंडल का अध्यक्ष बनाया गया उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद पिपलीवाल, कोषाध्यक्ष राहुल पिपलीवाल एवं सचिव राहुल टोडा़वाल, सहसचिव प्रकाश डूंगसागरिया को लिया गया एवं मीडिया प्रभारी अर्पित कलवाडि़या को बनाया गया साथ ही 21 सदस्यों की कार्यकारणी का गठन सर्वानुमति से किया गया नवीन कार्यकारिणी गठन पर युवा अध्यक्ष मनोज मोदी ने सभी को आश्वस्त किया कि मुझे समाज के युवा मंडल कि जो जवाब दी में पूरे कर्तव्य से उसका पालन करूंगा एवं समाज उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहकर समाज हित में कार्य करता रहूंगा।