logo

सीएम राइज विद्यालय में संविधान दिवस मनाया

कुकडेश्वर- सीएम राइज विद्यालय मनासा में समय समय पर बच्चों के साथ सामाजिक राष्ट्रीय, धार्मिक, व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के साथ जनरल नालेज भी दिया जाता है। इसी के तहत अथिति संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य बी.एल. बसेर द्वारा किया गया। अतिथियों में व्यवहारिक न्यायाधिश मनासा, थाना प्रभारी मनासा  पुरन सहगल साहित्यकार मनासा,कमलाशंकर कारपेंटर मानव आयोग मित्र मनासा ने बच्चों को प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवम कृतव्यों के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों द्वारा नारी उत्थान पर स्वरचित कविता पाठ किया गया। प्रसिद्ध साहित्यकार श्री डॉ. पुरन सहगल द्वारा स्वयं अपनी लिखी पुस्तकें विद्यालय के बच्चों के लिए पुस्तकालय को भेंट की गयी। 
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पा अग्रवाल द्वारा किया व आभार शिक्षक प्रमोद चौहान द्वारा माना।

Top