रामपुरा- जिला प्रेस क्लब नीमच का दीपावली मिलन समारोह एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राहुल जैन का सम्मान समारोह रामपुरा इकाई द्वारा आयोजित किया गया| स्थानीय विश्राम ग्रह पर आयोजित उक्त समारोह में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात स्थानीय इकाई के पत्रकारों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया| आमंत्रित अतिथियों मैं सर्वप्रथम श्री गोपाल जोशी मनासा ने पत्रकारिता के सकारात्मक पहलू को प्रकाशित करते हुए कहा कि हमें नकारात्मकता की ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं है| कोई कुछ भी कहे हमें अपने सम्मान को यथावत रखना आवश्यक है इसी कड़ी में श्री सुरेश सन्नाटा ने कहा कि हमें मां सरस्वती की सेवा करते हुए पत्रकारिता के पवित्र कार्य को संपादित करना है| इसी तारतम्य में विजित राव महाडिक, अजय चौधरी एवं राजेश भंडारी ने भी अपने विचार रखें जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि जिला प्रेस क्लब निरंतर रचनात्मक कार्यों की ओर बढ़कर अपने लक्ष्य की ओर चल रहा है| पत्रकारिता जनसेवा का माध्यम है तथा समाज में पत्रकारों की अपनी अलग छवि है कार्यक्रम में साप्ताहिक डिंपल परिवार शामगढ़ रामपुरा द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर प्रतीक चिन्ह के रूप में सभी अतिथियों को प्रदान की साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य रुपेश सारु ने सभी अतिथियों को भगवा दुपट्टा पहनाकर सत्कार प्रदान किया| जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने इस आयोजन हेतु रामपुरा इकाई की प्रशंसा की एवं आगे भी जिला प्रेस क्लब की गतिविधियों को निरंतर रूप से सुचारू चलाने हेतु संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन अजय विश्वासजोशी एवं आभार तरुण कीमती ने माना|