logo

53 वें धर्म गुरु आलीक़दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के जन्मदिन के उपलक्ष्य मेँ नगर में निकला जुलूस

रामपुरा- बोहरा समाज द्वारा 52 वें धर्म गुरु हिस होलिनेस सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहेब और 53 वें धर्म गुरु आलीक़दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के जन्मदिन के उपलक्ष्य मेँ नगर में आज जुलुस निकला गया जुलुस बुरहानी मस्जिद से शुरू हुआ तथा दरगाह मेँ समाप्त हुआ जुलुस से पहले सैफी स्काउट द्वारा केक कटवाया गया| यह जुलुस रामपुरा के विभिन्न मार्गो से होता हुआ दरगाह पंहुचा नगर परिषद् द्वारा लालबाग मेँ जनाब आमिल साहेब का स्वागत किया गया वही यशवंत करेल एवं उनके सहयोगियों द्वारा जुलुस का स्वागत पुरानी सब्जी मंडी मेँ किया गया छोटे छोटे बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस मेँ समाज को विभिन्न प्रकार के मैसेज दिए गए जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करें, प्लास्टिक का उपयोग न करें, आदि स्काउट बैंड द्वारा कर्ण प्रिय धुन बजाई गयी नगर परिषद् एवं पुलिस स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा|

Top